दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। घंटाघर क्षेत्र में पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ शुरू किया गया आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। एसोसिएशन की मुख्य मांग है कि स्कूलों द्वारा अवैध रूप से वसूली गई अतिरिक्त फीस, जो 227 करोड़ रुपए से अधिक है, उसे वापस किया जाए।
जांच में सामने आया है कि 28 निजी स्कूलों ने छात्रों से नियमों के खिलाफ जाकर 227 करोड़ रुपए से अधिक की अतिरिक्त फीस वसूली। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने एक जांच टीम का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट के बाद स्कूलों को फीस वापसी के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब तक किसी भी स्कूल ने फीस वापस नहीं की है।
आंदोलन के तीसरे दिन एक प्रदर्शनकारी सचिन गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें चिकित्सकों ने लिक्विड डायट लेने की सलाह दी। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि तीन दिनों से चल रहे इस आंदोलन में अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया है।
पेरेंट्स एसोसिएशन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विभिन्न संगठनों द्वारा भी इस आंदोलन का समर्थन किया जा रहा है।