दैनिक सांध्य बन्ध पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर 3 जनवरी को पप्पू यादव के समर्थकों द्वारा रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोकने के मामले में पटना में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव सहित 10 से अधिक लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह मामला पटना के रेल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है। आरोप है कि पप्पू यादव के समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर बैठकर यातायात को बाधित किया और सरकारी कार्यों में रुकावट डाली।
मजिस्ट्रेट और पुलिस के बयान पर पटना जीआरपी थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 3 जनवरी को पप्पू यादव के समर्थकों ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि, पप्पू यादव खुद मौके पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उन्होंने बिहार बंद के दौरान नेशनल और स्टेट हाईवे के साथ-साथ ट्रेनों को भी रोकने की बात कही थी।
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने छात्र हित में शांतिपूर्ण चक्का जाम की घोषणा की थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पुलिस से झड़प और सड़क पर आगजनी भी की गई।