दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता अजय रैकवार (27), निवासी बड़ा पत्थर भैरोंनगर, गढ़ा, ने पुलिस को बताया कि 2 जनवरी 2024 को उसकी मुलाकात सचिन कुशवाहा के माध्यम से अंकित रजक (निवासी पुराना शोभापुर, पनेहरा पेट्रोल पंप के पास) से हुई। अंकित ने खुद को नौकरी दिलाने का विशेषज्ञ बताते हुए अजय को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया।
अजय ने 27 जनवरी 2024 को 1.30 लाख रुपये और 30 जनवरी 2024 को 40,000 रुपये नकद दिए। इसके अलावा, विभिन्न तारीखों में फोन पे और गूगल पे के माध्यम से कुल 1.61 लाख रुपये ट्रांसफर किए। इस तरह अजय ने अंकित को कुल 3.31 लाख रुपये दिए।
इसके बावजूद, अंकित ने न तो नौकरी दिलाई और न ही रकम वापस की। जब अजय ने पैसे मांगे, तो आरोपी ने धमकी दी कि रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मार देगा।
अंकित रजक ने अजय के परिचित अंकित सोनी से भी नौकरी के नाम पर 2.20 लाख रुपये ठगे। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अन्य लोगों से भी इसी तरह ठगी की है।
पुलिस ने आरोपी अंकित रजक के खिलाफ धारा 420 और 506 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।