दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि मंशी मोहल्ला निवासी अनिल बर्मन (21) उर्फ सूजल अपने घर के आंगन में देशी शराब की कुप्पों के साथ वाहन के इंतजार में खड़ा है।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी। आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब चार कुप्पों में भरी हुई पाई गई।
पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।