Jabalpur News: चाकू अड़ाकर हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस ने हाईवे पर चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 4 विधि विवादित बालक शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से छीने गए तीन मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और घटना में इस्तेमाल किए गए दो चाकू बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर इस मामले की गंभीरता से जांच की गई। तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पूछताछ में आरोपियों ने तिलवारा और संजीवनीनगर क्षेत्र में लूट और चाकूबाजी की तीन घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपियों में यश अहिरवार और शिवम पटेल के साथ चार विधि विवादित बालक शामिल हैं। आरोपियों ने तिलवारा पुल और पेट्रोल पंप के पास, अंधमुख बायपास, और मटर की गाड़ी चालक से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post