दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो नाबालिग लड़कों की गिरफ्तारी के बाद गौड़ समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। उनका आरोप है कि इन नाबालिक लड़कों को बिना वजह फंसा कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
सिख संगत के अध्यक्ष और पूर्व विधायक हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने गोरखपुर थाने में पहुंचकर आरोप लगाया था कि दोनों लड़कों ने समाज की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की है। पुलिस ने इस मामले में दोनों लड़कों को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार किया और बाल सुधार गृह भेज दिया।
अब गोंडवाना समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए कहा कि यह दोनों लड़के एक पड़ोसी परिवार से विवाद में थे, जो सिख समाज से संबंधित है। समाज ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और नाबालिक लड़कों को तुरंत रिहा किया जाए, अन्यथा वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
Tags
jabalpur