दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विवाद के बाद दोस्तों के साथ मिलकर चाकू और फरसा से हमला कर पांच लोगों को घायल करने वाले भाजयुमो के बरगी मंडल अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को आखिरकार जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिछले पांच महीनों से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी काली रंग की स्कॉर्पियो भी जब्त की है।
बरगी थाना पुलिस ने रविवार देर रात सूचना के आधार पर गांव में घेराबंदी कर राकेश आर्मो को पकड़ा और सोमवार को न्यायालय में पेश किया। इससे पहले इस मामले में उसके सभी साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। एसपी जबलपुर द्वारा आरोपी पर 5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
घटना 17 अगस्त 2025 की है। घमापुर निवासी शरद यादव अपने जन्मदिन के मौके पर दोस्तों आशुतोषनाथ, अभिलाष चौधरी, विष्णु रजक और राहुल पाठक के साथ एसएसबी रिसोर्ट में पार्टी कर रहा था। इसी दौरान अभिलाष को घर से कॉल आया, जिस पर वह रिसोर्ट के बाहर आकर सिगरेट पीने लगा।
वहीं पास में खड़े बरगी नगर निवासी अंकित पटेल ने सिगरेट मांगी, लेकिन अभिलाष ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह उसे नहीं जानता। इसी बात को लेकर विवाद हो गया। अंकित के साथ मौजूद राजेंद्र पटेल ने फोन कर भाजयुमो के बरगी मंडल अध्यक्ष राकेश उर्फ गोलू आर्मो को मौके पर बुला लिया।
कुछ ही देर में राकेश अपने साथियों के साथ पहुंचा और राजेंद्र के इशारे पर चाकू व फरसा से हमला शुरू कर दिया। हमले में पांच लोग घायल हो गए। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर बरगी नगर पुलिस चौकी पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
एएसपी अंजना तिवारी ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी राकेश उर्फ गोलू आर्मो अपने घर पर मौजूद है। बरगी थाना पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी से एक काली रंग की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है। मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Tags
jabalpur


