Jabalpur News: नहर में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, हत्या या हादसा—हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर मुड़िया गांव के पास स्थित नहर में सोमवार सुबह लगभग 30 वर्षीय महिला की अर्धनग्न अवस्था में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पनागर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

मृतका की पहचान सुलोचना धुर्वे (30 वर्ष) पति श्याम धुर्वे, निवासी कुड़म के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार सुलोचना अपने परिवार के साथ मुड़िया स्थित पटेल पोल्ट्री फार्म में काम करती थी।

शनिवार को बाजार जाने की बात कहकर निकली थी घर से


मृतका के पति श्याम धुर्वे ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उसकी पत्नी पनागर बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों के यहां फोन लगाकर उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।

शव की हालत संदिग्ध, हत्या की आशंका से इनकार नहीं

महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना—तीनों एंगल से जांच कर रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल के आसपास से साक्ष्य जुटाए हैं।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

परिजनों और पोल्ट्री फार्म कर्मचारियों से पूछताछ


फिलहाल पनागर पुलिस मृतका के परिजनों के साथ-साथ पोल्ट्री फार्म से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post