MP News: 3 साल से जमे पुलिस अफसरों के होंगे तबादले, पीएचक्यू भोपाल में तैयार हो रही बड़ी ट्रांसफर लिस्ट, एएसपी–डीएसपी–निरीक्षक होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर तबादलों की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) भोपाल में एक ही जिले में 3 वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थ पुलिस अधिकारियों के तबादलों को लेकर गहन मंथन चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, एक माह के भीतर तबादला सूची जारी होने की प्रबल संभावना है, जिसमें कई जिलों के वरिष्ठ और मध्यम स्तर के अधिकारी प्रभावित होंगे।

जानकारी के मुताबिक, इस प्रस्तावित तबादला सूची में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP), उप पुलिस अधीक्षक (DSP), निरीक्षक एवं कार्यवाहक निरीक्षक स्तर के अधिकारियों के जिले बदले जाएंगे। 26 जनवरी के बाद एक बड़ी तबादला सूची जारी होने के पश्चात अब एसपीएस संवर्ग के राजपत्रित अधिकारियों के स्थानांतरण को लेकर पीएचक्यू स्तर पर रणनीति तैयार की जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस सूची में वे अधिकारी शामिल होंगे जो लगातार तीन या उससे अधिक वर्षों से एक ही पदस्थापना स्थल पर तैनात हैं। केवल जिला पुलिस बल ही नहीं, बल्कि एसएएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड, रेल पुलिस, लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू, सीआईडी, एसटीएफ, रेडियो शाखा, पीटीएस एवं स्टेट साइबर सेल जैसी विशेष इकाइयों में पदस्थ अधिकारियों के भी तबादले संभावित हैं।

बताया जा रहा है कि जबलपुर जोन से लगभग एक दर्जन एएसपी स्तर के अधिकारी सहित कई डीएसपी रैंक के अफसरों के तबादले इस सूची में हो सकते हैं। इसके साथ ही जिला पुलिस के अलावा अन्य विंग्स में तैनात अधिकारियों को भी इधर से उधर किया जा सकता है।

पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों का यह भी कहना है कि इस माह के अंत तक जारी होने वाली पहली सूची में डीएसपी या समकक्ष रैंक के अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पीएचक्यू द्वारा उप पुलिस अधीक्षकों के बड़े स्तर पर तबादले किए जा चुके हैं, जिसके बाद से विभाग में फिर से ट्रांसफर की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

मनचाही पदस्थापना के लिए शुरू हुई सिफारिशें

तबादलों की सुगबुगाहट के बीच एएसपी और डीएसपी स्तर के अधिकारी मनचाहा जिला पाने की कोशिशों में जुट गए हैं। सूत्रों के अनुसार, कई अधिकारी वरिष्ठ अफसरों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सिफारिशें करवा रहे हैं, ताकि उन्हें सुविधाजनक या पसंदीदा जिले में पदस्थापना मिल सके।

करीब 15 दिन पहले जारी डीएसपी तबादला सूची के बाद से ही पुलिस महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाली सूची से पुलिस विभाग की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post