दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के रानीताल स्टेडियम परिसर स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) यूथ हॉस्टल में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब हॉस्टल में रहने वाले छात्रों और क्रिकेट खेलने आए वकीलों के बीच शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। आरोप है कि बड़ी संख्या में युवक हॉकी और बेसबॉल जैसे हथियार लेकर हॉस्टल परिसर में घुस आए और जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की।
घटना की जानकारी मिलते ही लार्डगंज एवं ओमती थाना पुलिस, साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामले में मारपीट, लूट और तोड़फोड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मैनेजर का आरोप – हॉस्टल में घुसकर दो घंटे तक उत्पात
यूथ हॉस्टल के मैनेजर आर.के. परिहार ने बताया कि रविवार रात करीब 10 से 11 बजे के बीच अचानक 100 से अधिक युवक हॉकी और बेसबॉल लेकर हॉस्टल में घुस आए। सबसे पहले उन्होंने मेन गेट का ताला तोड़ा, इसके बाद हॉस्टल के अंदर हर कमरे में घुसकर मारपीट की गई। मैनेजर के अनुसार करीब दो घंटे तक उत्पात मचाया गया, जिसमें वाटर कूलर, खिड़कियां, फर्नीचर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जो भी सामने आया, उसके साथ मारपीट की गई। यदि वे स्वयं सामने आ जाते, तो जान का खतरा हो सकता था।
मैनेजर ने यह भी आरोप लगाया कि युवकों के साथ कुछ वकीलों का समूह भी था, जिन्होंने तोड़फोड़ में भाग लिया।
वकीलों का पक्ष – शराब के नशे में छात्रों ने की मारपीट
वहीं, अधिवक्ताओं की ओर से सम्पूर्ण तिवारी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ एवं हाईकोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में रानीताल मैदान में क्रिकेट लीग मैच आयोजित किए जा रहे थे। रविवार रात मैच समाप्त होने के बाद जब वकील अंशुल पटेल स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तभी शराब के नशे में धुत कुछ साई हॉस्टल छात्रों ने उनसे विवाद करते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इस घटना में दो वकीलों को चोटें आई हैं। अंशुल पटेल से 2 हजार रुपये छीने जाने का भी आरोप है। वकीलों का कहना है कि उनका सिर कार पर पटक कर मारा गया।
सम्पूर्ण तिवारी ने कहा कि बाहर के युवकों को बुलाकर इस तरह की घटना होना हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। हालांकि वकीलों पर लगे मारपीट के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि उस समय स्थिति अत्यंत अव्यवस्थित थी और भीड़ में कौन शामिल था, इसकी स्पष्ट पहचान करना कठिन है, क्योंकि अधिकांश वकील उस दौरान लार्डगंज थाने में मौजूद थे।
CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता ने बताया कि साई हॉस्टल के कुछ छात्रों और अधिवक्ताओं के बीच विवाद की पुष्टि हुई है। आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है और तलाश जारी है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Tags
jabalpur
.jpeg)


