Jabalpur News: HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देश में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के 9 मामलों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। शहर के अस्पतालों को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में समस्या वाले मरीजों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि यह वायरस मुख्य रूप से श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है।

एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की मांग

शहर में इस वायरस को लेकर चर्चा है कि हवाई यात्रियों की स्क्रीनिंग आवश्यक है। नागरिकों ने मांग की है कि एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस जैसी स्क्रीनिंग व्यवस्था जल्द शुरू की जाए। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में कोरोना वायरस की एंट्री भी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हुई थी।

HMPV के लक्षण

HMPV के प्रमुख लक्षणों में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में समस्या शामिल हैं। यह वायरस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश

सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों की जांच प्राथमिकता पर करें।

सर्दी और बुखार के मामलों में सतर्कता बरतें।

प्रभावित इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे शुरू करें।

डॉ. संजय मिश्र (सीएमएचओ) ने कहा, "एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा। इम्यूनिटी कमजोर होने पर यह वायरस खतरनाक हो सकता है।"

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने और किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की अपील की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post