दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर में सरकारी स्कूलों के तीन प्राचार्यों को विमर्श पोर्टल पर तिमाही और अर्धवार्षिक परीक्षाओं के गलत और भ्रामक परिणाम अपलोड करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इन प्राचार्यों को तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। यदि समय सीमा के भीतर उत्तर नहीं दिया गया, तो उनके खिलाफ एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
किन स्कूलों के प्रिंसिपल को मिला नोटिस?
कटरा बेलखेड़ा, पाटन विकासखंड: प्राचार्य अशोक कुमार लढिया ने तिमाही परीक्षा का 75% और अर्धवार्षिक परीक्षा का 42% परिणाम दर्ज किया।
शासकीय हाई स्कूल, प्रभारी प्राचार्य सुजाता यादव: उन्होंने तिमाही परीक्षा का 100% और अर्धवार्षिक परीक्षा का 75% परिणाम दर्ज किया।
गोसलपुर, सिहोरा विकासखंड: प्राचार्य राजबहादुर सोनकर ने दोनों परीक्षाओं का 100% परिणाम दर्ज किया।
हाल ही में आयोजित एक समीक्षा बैठक में इन तीनों प्राचार्यों ने स्वीकार किया कि विमर्श पोर्टल पर दर्ज किए गए आंकड़े सही नहीं थे। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षकों के अवकाश पर रहने के कारण अन्य शिक्षकों से कॉपी चेक कराई गई, जिससे परिणाम में गड़बड़ी हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि तीन दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह कदम परीक्षा परिणामों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।