Jabalpur News: डिजिटल अरेस्ट करने वाले जबलपुर, कटनी और सतना से 12 साइबर ठग गिरफ्तार, 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी का खुलासा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्टेट साइबर सेल और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 12 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश भर की 15 टीमों ने एक साथ जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना में रेड डालते हुए इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरोह ने अब तक 2 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है।

गिरोह के सदस्य मजदूरों, कम पढ़े-लिखे लोगों और बुजुर्गों को निशाना बनाते थे। ये आरोपी खुद को पुलिस अधिकारी बताकर धमकी देते और "डिजिटल अरेस्ट" के नाम पर बड़ी रकम ऐंठ लेते थे।

सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो हफ्ते की रिमांड पर लिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।

आरोपियों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस ने सभी को रस्सी से बांधकर कोर्ट में पेश किया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

साइबर सेल और एसटीएफ पिछले एक महीने से इस गिरोह पर नजर रख रही थी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह के सभी सदस्य युवा और पढ़े-लिखे हैं, जिन्होंने ठगी के लिए तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल किया।

साइबर सेल और एसटीएफ की टीम अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post