दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 2 किलो 15 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दीनदयाल चौक के पास ग्रीन सिटी रोड पर की गई। आरोपी सुरेन्द्र सिंह लोधी (31 वर्ष) निवासी कटरा बेलखेड़ा, थाना पाटन, को पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर पकड़ा। आरोपी के पास से बरामद गांजे की कीमत लगभग 40,000 रुपये आंकी गई है।
थाना माढ़ोताल प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि रात के समय क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। इसी दौरान दीनदयाल चौक के पास एक व्यक्ति पीठ पर बैग टांगे खड़ा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह बैग छिपाने की कोशिश करने लगा, जिससे उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी के बैग की तलाशी लेने पर उसमें पॉलीथिन में रखा 2 किलो 15 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त किए गए गांजे की कीमत लगभग 40,000 रुपये है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8 और 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेन्द्र सिंह लोधी से गांजे की आपूर्ति के स्रोत और इसकी तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह यह मादक पदार्थ कहां से लाया और इसे कहां ले जाने की योजना थी।