Jabalpur News: सुहागलों के व्यवसायीकरण का हिंदू टाइगर फोर्स ने किया विरोध

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिंदू टाइगर फोर्स ने सुहागलों के व्यवसायीकरण का कड़ा विरोध करते हुए इसे सनातन परंपराओं के खिलाफ बताया है। संगठन की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि सुहागलों जैसे धार्मिक आयोजनों को व्यावसायिक स्वरूप देने पर रोक लगाई जाए।

साध्वी आत्मनिष्ठा ने कहा कि हिंदू धर्म में सुहागले का विशेष महत्व है, और इसका व्यवसायीकरण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अन्य कार्यों का व्यापारीकरण हो सकता है, लेकिन धार्मिक मान्यताओं से जुड़े आयोजनों को व्यावसायिक इवेंट में बदलना अनुचित है।

प्रीति त्रिपाठी ने कहा कि सुहाग की लंबी उम्र के लिए महिलाएं पूजा-पाठ करती हैं, जो किसी इवेंट का हिस्सा नहीं हो सकता। हाल ही में जबलपुर में एक होटल में पंजीकरण शुल्क लेकर सुहागले मनाया गया, और अब 31 जनवरी को एक पार्क में इसी तरह का आयोजन किया जा रहा है, जिसका हिंदू टाइगर फोर्स विरोध करता है।

महिलाओं ने प्रशासन से मांग की कि परंपराओं के विपरीत होने वाले धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जाए। इस अवसर पर अनीता शुक्ला, शोभा तिवारी, प्रिया सिंह आदि उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post