दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ से जबलपुर-सिहोरा लाई जा रही दो लग्जरी कारों से 52 किलो 337 ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लगभग 8 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से तस्करी में लिप्त थे।
कुंडम थाना प्रभारी अनूप नामदेव ने बताया कि पुलिस को लगातार गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को खबर मिली कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से दो लग्जरी कारों में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है, जो कुंडम होते हुए सिहोरा जाने वाला है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने चौरई के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका। जब तलाशी ली गई तो दोनों कारों के दरवाजों, डिक्की और सीट के नीचे छिपाकर रखे गए गांजे के पैकेट बरामद हुए।
पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो सभी बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अब गैंग के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।