दैनिक सांध्य बन्धु पुणे। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। पंड्या ने महज 27 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए 30 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस जबरदस्त पारी ने न सिर्फ टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला, बल्कि राजकोट टी20 में हुई आलोचनाओं का भी करारा जवाब दिया।
राजकोट में हुई थी आलोचना, पुणे में दिया जवाब
राजकोट टी20 में हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठे थे। उन्होंने 35 गेंदों में सिर्फ 40 रन बनाए थे और अंतिम ओवरों में स्ट्राइक भी नहीं घुमाई थी, जिससे उनकी आलोचना हुई। पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी उनकी धीमी बल्लेबाजी पर सवाल उठाए थे। लेकिन पुणे में पंड्या का अलग ही अंदाज देखने को मिला।
तेज गेंदबाजों पर जमकर बरसे पंड्या
पुणे में हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों की धुनाई कर डाली। उन्होंने साकिब महमूद के ओवर में दो छक्के उड़ाए, जबकि जोफ्रा आर्चर और जेमी ओवर्टन की गेंदों पर भी करारे शॉट लगाए। खास बात यह रही कि महमूद ने पहले ही ओवर में भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे, लेकिन पंड्या ने आक्रामक बल्लेबाजी कर भारत को संभाल लिया।
शिवम दुबे के साथ अहम साझेदारी
हार्दिक पंड्या को इस मुकाबले में शिवम दुबे का भी शानदार साथ मिला। दुबे ने भी 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 45 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया को 181 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। यह स्कोर इसलिए अहम था क्योंकि एक ही ओवर में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए थे।
टीम इंडिया के लिए अहम जीत
हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे की इस शानदार बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत स्थिति बना ली। इस पारी से पंड्या ने न केवल अपनी फॉर्म का दम दिखाया, बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दिया।