दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रजक समाज का युवक युवती परिचय व आदर्श विवाह सम्मेलन 3 फरवरी सोमवार को सुबह 11 से 5 बजे तक समन्वय सेवा केन्द्र छोटी लाईन फाटक में आयोजित किया गया है| कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार रजक ने बताया कि इस कार्यक्रम में रजक समाज के लगभग 11 जोडों को परिणय सूत्र में बांधा जायेगा एवं युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जायेगा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेगें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एड. दयाराम रजक करेगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश ढालिया इंदौर, राकेश वर्मा ग्वालियर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जगत बहादुर सिंह अन्नू महापौर रहेगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विवेक रजक, निशुतोष मालवीय, राहुल रजक, सुशील रजक, भंगवत प्रसाद रजक, मनोहर रजक, सुनील रजक, झुन्ना रजक, ने की है।
Tags
jabalpur