दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा नीरज ज्वेलर्स के सामने हुआ, जहां बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज गति से चल रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक बस को लेकर दमोह नाका की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस क्रमांक MP 20 PA 1967 को थोड़ी ही दूरी पर पकड़ लिया। हालांकि, बस चालक फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषी चालक को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
इस घटना से क्षेत्र में गम और गुस्से का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती से लगाम लगाई जाए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।