Jabalpur News: दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
बेलबाग थाना क्षेत्र में एक महिला ने दहेज की मांग को लेकर पति, सास और ससुर द्वारा लगातार मारपीट और प्रताड़ना का शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

श्रीमती दीपिका जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी कंजड़ मोहल्ला, नर्मदा मंदिर के पीछे, ने बताया कि उसकी शादी 29 जून 2020 को प्रतीक जाट, निवासी कंजड़ मोहल्ला बेलबाग, से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के एक सप्ताह तक ससुराल में सब कुछ सामान्य था, लेकिन 7 जुलाई 2020 के बाद ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

दीपिका ने आरोप लगाया कि उसका पति प्रतीक शराब पीकर घर आता था और बिना किसी कारण के उसकी मारपीट करता था। सास और ससुर को बताने पर सास ने पति को समझाने के बजाय उसे ही गालियां दीं और कहा कि वह शादी में फोर व्हीलर और सोने का करधन नहीं लाई है, इस कारण उसे परेशान किया जा रहा है। 7 सितंबर 2020 को  दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति, सास और ससुर ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और दीपिका को घर से निकाल दिया। तब से दीपिका अपने मायके में रह रही है। आज उसने परेशान होकर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने दीपिका की रिपोर्ट पर पति प्रतीक जाट, सास रागिनी जाट और ससुर शंभू जाट के खिलाफ धारा 498 ए, 294, 323 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post