Jabalpur News: रेस्टोरेंट में तेज आवाज में साउंड बाक्स बजाने और शराब पिलाने पर संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर रेस्टोरेंट में तेज आवाज में साउंड बाक्स बजाने और शराब पिलाने वाले एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ थाना माढ़ोताल में प्रकरण दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि रात के समय सूचना मिली थी कि डिकासा पब बार रेस्टोरेंट, दीनदयाल चौक में तेज आवाज में साउंड बाक्स बज रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा।

पब के अंदर तेज आवाज में साउंड बाक्स बज रहे थे, और बार के संचालक द्वारा पब में उपस्थित लोगों को शराब पिलाई जा रही थी। संचालक ने अपना नाम जितेंद्र तिवारी, उम्र 41 वर्ष, निवासी त्रिपुरी चौक, गढ़ा बताया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करने पर दो साउंड बाक्स, एम्पलीफायर, एक डिस्पोजल गिलास, दो पानी की बोतल और आधी भरी हुई अंग्रेजी शराब की बोतल जब्त की। आरोपी के खिलाफ धारा 223 बीएनएस 36 सी आबकारी एक्ट और 7/15 कोलाहल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post