दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रामपुर में एक बाज की जान बचाने के लिए चलाए गए 36 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में अंततः तीन स्थानीय युवकों ने सफलता प्राप्त की। यह बाज यूकेलिप्टस के ऊंचे पेड़ पर पतंग के मांझे में फंसा हुआ था। वन विभाग और दमकल विभाग की टीमें इस रेस्क्यू में लगी रहीं, लेकिन पेड़ की अत्यधिक ऊंचाई के कारण कोई सफलता नहीं मिली।
वन विभाग के अधिकारी विनोद मांझी ने बताया कि शुरुआत में फायर ब्रिगेड की सीढ़ी से रेस्क्यू का प्रयास किया गया, लेकिन जब यह विफल रहा, तो हाइड्रोलिक लैडर वाहन का भी उपयोग किया गया, जो कि सफल नहीं हो सका। रात के अंधेरे में ऑपरेशन रोकना पड़ा और अगली सुबह फिर से प्रयास किया गया।
जब सरकारी मशीनरी विफल हो गई, तब तीन स्थानीय युवकों - विक्रम, गोविंद और शुभम ने अपनी जान जोखिम में डालकर पेड़ पर चढ़े। उन्होंने बांस की मदद से मांझे को काटकर बाज को मुक्त कराया। उनके साहसिक प्रयासों की सराहना की जा रही है।
Tags
jabalpur