दैनिक सांध्य बन्धु फिरोजाबाद। फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर के सामने सर्विस लेन पर लगा जाम, मरीज को गोद मे लेकर अस्पताल पहुंचे परिजनफिरोजाबाद शहर में यातायात जाम ने एक बार फिर से मरीजों के लिए गंभीर समस्या पैदा कर दी है। उत्तर कोतवाली इलाके में स्थित एक प्राइवेट ट्रामा सेंटर के बाहर वाहनों के जमावड़े की वजह से सड़क पूरी तरह से जाम हो गई, जिससे एम्बुलेंस भी जाम में फंस गई।
शनिवार को हुई इस घटना में एक मरीज को उसके परिजनों ने मजबूरी में गोद में उठाकर अस्पताल ले जाने का कदम उठाया। जाम के कारण एम्बुलेंस और अन्य वाहन गति नहीं पकड़ पाए, जिसके चलते मरीज को बिना किसी सुविधा के अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
यह घटना शहर की यातायात व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करती है और यह साबित करती है कि तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त करने में भी लोगों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से अपेक्षाएं जताई जा रही हैं कि वह शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार करें, ताकि ऐसी घटनाएं भविष्य में न हों और मरीजों को इलाज में कोई रुकावट न आए।
Tags
national