दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर पुलिस ने शहर के हाट बाजार के समीप स्थित "आओ स्पा सेंटर" में देह व्यापार चलने की सूचना पर छापा मारकर वहां चल रहे गैरकानूनी धंधे का पर्दाफाश किया। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान छह से सात लड़कियों और तीन लड़कों को मौके पर पकड़ा गया। इन सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
विजय नगर थाना प्रभारी (टीआई) वीरेंद्र पवार ने जानकारी दी कि पुलिस को लंबे समय से आओ स्पा सेंटर में देह व्यापार चलने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और सोमवार को सेंटर पर छापा मारा गया।
छापे के दौरान पुलिस ने छह से सात लड़कियों और तीन लड़कों को संदिग्ध स्थिति में पाया। पुलिस ने तुरंत इन सभी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए लोगों के बयान के आधार पर इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जाएगी।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और सेंटर के संचालकों और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। टीआई वीरेंद्र पवार ने कहा कि इस तरह के गैरकानूनी कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्पा सेंटर के पास रहने वाले स्थानीय निवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना है कि यह केंद्र कई महीनों से संदेह के घेरे में था, और इस पर कार्रवाई होने से इलाके में शांति और सुरक्षा का माहौल बनेगा।