दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना रांझी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी को 339 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
रांझी थाना प्रभारी मानस उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि व्हीएफजे सामुदायिक भवन के पास स्थित खंडहर क्वाटर के पास एक युवक, लकी कोल अवैध रूप से शराब बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी।
वहां पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि युवक, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम लकी कोल (21) निवासी कुलियाना मोहल्ला मड़ई बताया।
आरोपी के पास से सफेद रंग की दो बोरियों में कुल 339 पाव देशी शराब (कीमत लगभग 23,730 रुपये) जप्त की गई।
आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।