दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नोदरा ब्रिज के पास सिविक सेंटर मैदान में खड़े दो मोबाइल टॉयलेट में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चारों ओर धुआं फैल गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर चौपाटी स्थित है, जहां दिनभर लोगों की भीड़ रहती है। यदि आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड के फायरमैन राजेश जैन ने बताया कि दोपहर 3:30 बजे के करीब मोबाइल टॉयलेट में आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। निवासी गुड्डू नबी ने बताया कि संभवतः इन्हीं शरारती तत्वों ने आग लगाई होगी।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से आग को फैलने से रोक लिया गया। हालांकि, मोबाइल टॉयलेट पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Tags
jabalpur