दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। उज्जैन के निजातपुरा इलाके में खली व्यापारी विपिन पाटनी के घर हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों, शाहरुख और कुलदीप, को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 15 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है, जिसमें नकदी और जेवरात शामिल हैं।
3 और 4 जनवरी के बीच यह चोरी उस समय हुई, जब विपिन पाटनी अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए हुए थे। 4 जनवरी की रात घर लौटने पर उन्होंने देखा कि ताला टूटा हुआ था और अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे 13 लाख रुपए से अधिक नकदी, सोने के बिस्किट और चांदी के सिक्के गायब थे।
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख और कुलदीप के पास से 10 लाख रुपए नकद और 5 लाख के जेवरात बरामद किए गए।
चोरी के माल को बेचने में शाहरुख की पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान की भी भूमिका थी। उसके पास से 3 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
दोनों आरोपियों पर पहले से डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अन्य चोरियों के बारे में भी जानकारी दी है। पुलिस अब उन मामलों की जांच कर रही है।