Bhopal News: वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक चटर्जी का निधन

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। जाने-माने थिएटर अभिनेता और वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक चटर्जी का 64 वर्ष की उम्र में भोपाल में निधन हो गया। उन्होंने सोमवार रात 12 बजे अंतिम सांस ली। आलोक चटर्जी मध्यप्रदेश स्कूल ऑफ ड्रामा (MPSD) के पूर्व निदेशक थे और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले दूसरे अभिनेता थे। उनसे पहले यह सम्मान अभिनेता ओम पुरी को मिला था।

आलोक चटर्जी और दिवंगत अभिनेता इरफान खान एनएसडी के दिनों में गहरे मित्र रहे। दोनों ने 1984 से 1987 तक साथ में नाटकों में काम किया। इरफान खान ने अपनी प्रेम कहानी में आलोक चटर्जी की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा था कि उनका पहला प्रेम पत्र आलोक ने ही लिखा था और प्रेम प्रस्ताव को सुतापा तक पहुंचाने का काम भी आलोक ने किया था।

आलोक चटर्जी लंबे समय से बीमार थे। किडनी और पैंक्रियाज में समस्याओं के कारण उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। संक्रमण बढ़ने के चलते उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनका निधन हो गया।

आलोक चटर्जी ने रंगमंच के क्षेत्र में अपने अभिनय और निर्देशन से नई ऊंचाइयां प्रदान कीं। उन्हें 2019 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके निधन को भारतीय रंगमंच के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, और मंत्री प्रहलाद पटेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। कमलनाथ ने कहा, "आलोक चटर्जी का निधन रंगमंच के लिए अपूरणीय क्षति है।"

दमोह में जन्मे आलोक चटर्जी ने 8वीं कक्षा के बाद जबलपुर में शिक्षा प्राप्त की और फिर भोपाल को अपनी कर्मभूमि बनाया। एनएसडी से ड्रामा में डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने थिएटर और अभिनय में अपनी पहचान बनाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post