दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। इंदौर के आजाद नगर इलाके में एक दर्दनाक हादसे में दो साल के बच्चे गर्व की पानी की हौज में डूबने से मौत हो गई। गर्व घर के अंदर खेल रहा था, जब यह घटना घटी। परिजनों ने बताया कि सीढ़ियों के नीचे बनी हौज का ढक्कन खुला हुआ था, जिससे वह उसमें गिर गया।
परिवार ने जब उसे करीब पांच मिनट तक नहीं देखा, तो खोजबीन शुरू की। हौज के पास पहुंचने पर गर्व पानी में डूबा मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गर्व के पिता गोविंद साहू एक फोटो कॉपी की दुकान पर काम करते हैं। गर्व उनका इकलौता बेटा था।
Tags
madhya pradesh