Gwalior News: फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता से दुष्कर्म

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर में एक विवाहिता ने मंगलवार को एसपी ऑफिस में जनसुनवाई के दौरान परिचित युवक पर 8 वर्षों से दुष्कर्म और शोषण का गंभीर आरोप लगाया। महिला का कहना है कि आरोपी भूपेन्द्र मावई ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर लंबे समय से उसे ब्लैकमेल किया और धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो यह सामग्री वायरल कर देगा।

महिला ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी के नाम से फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो-वीडियो भेजे और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी। जब पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उसे एक थाने से दूसरे थाने तक घुमाया। इस प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने एसपी ऑफिस में आत्महत्या की धमकी दी।

जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों ने महिला की शिकायत गंभीरता से सुनते हुए संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी भूपेन्द्र मावई से 8 साल पहले परिचय हुआ था। आरोपी ने एकांत जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और घटना के दौरान अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। इसके बाद वह लगातार ब्लैकमेल करता रहा और महिला का शोषण करता रहा।

महिला के अनुसार जब उसने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज करानी चाही, तो पुलिस ने उसकी समस्या का समाधान करने के बजाय उसे एक थाने से दूसरे थाने में भेजकर परेशान कर रही है।

अधिकारियों ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post