Jabalpur News: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर "युवा दिवस" के अवसर पर जबलपुर के पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक मॉडल स्कूल में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार किया और प्राणायाम का अभ्यास किया। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और शिक्षाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

मंत्री राकेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती "युवा दिवस" के रूप में मनाना युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का एक माध्यम है। उन्होंने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के शारीरिक और मानसिक लाभों पर जोर दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे स्वामी विवेकानंद जी के "उठो, जागो और लक्ष्य की प्राप्ति तक रुको नहीं" संदेश को साकार करने की भावना स्पष्ट झलकी।

कार्यक्रम में सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, संभागायुक्त अभय वर्मा, कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय भी शामिल हुए। सभी ने विद्यार्थियों के साथ इस सामूहिक आयोजन में भाग लिया और योग के महत्व को रेखांकित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post