Jabalpur News: सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना माढोताल क्षेत्र के आकाश विहार कॉलोनी चुंगीनाका में एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

पीड़ित दीपेश विश्वकर्मा (20), जो बीकॉम की पढ़ाई कर रहा है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गत शाम करीब 6:30 बजे अपने घर को ताला लगाकर बहन के घर प्रेमनगर, गढ़ा गया था। जब वह आज दोपहर 12:30 बजे घर लौटा तो उसने देखा कि घर का चैनल गेट और कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली हुई थी।

चोर अलमारी के ऊपरी हिस्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। चोरी गए सामान में सोने के बाले, झाले, झुमकी, चेन, अंगूठियां, मनचली, गले की कंठी, चांदी की पायलें और चूड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा नगदी राशि भी गायब थी।

माढोताल पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post