दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोराबजार क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम टेमर भीटा सेन मोहल्ला निवासी मूरत सिंह लोधी (20 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि शनिवार सुबह लगभग 10 बजे वह सामान खरीदने टेमर भीटा स्कूल मोहल्ला स्थित अम्मू उर्फ अमरपाल की दुकान पर गया।
इसी दौरान वहां मौजूद बाली पटैल ने उससे शराब पीने के लिए 50 रुपये की मांग की। मूरत ने रुपये देने से इनकार किया, जिससे नाराज होकर बाली पटैल ने लोहे की रॉड से मूरत पर हमला कर दिया। हमले में मूरत की पीठ और हाथ की कोहनी में चोटें आईं।
दुकानदार अम्मू पटैल ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपी बाली पटैल जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
मूरत की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 119(1), 351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।