दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ खैरी में खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग पर लाठी से हमला करने का मामला सामने आया है। घटना गत शाम लगभग 4:45 बजे की है, जब 64 वर्षीय पंचम सेन खेत पर गए थे और वहां उन्होंने देखा कि गांव के राजकुमार यादव ने उनकी खेत की मेड़ पर बटरा पटाकर रखा था। पंचम सेन ने बटरा हटाकर मेड़ साफ कर दी और वापस अपने घर आंगन में आ गए।
कुछ समय बाद राजकुमार यादव उनके घर पहुंचा और बटरा हटाने को लेकर गाली-गलौज करने लगा। जब पंचम सेन ने गालियां देने से मना किया, तो राजकुमार ने लाठी से उन पर हमला कर दिया। हमले में पंचम सेन के सिर, माथे, हाथ और पैरों पर गंभीर चोटें आईं। मौके से राजकुमार यादव जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पंचम सेन की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 118(1), और 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।