दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक होटल मालिक की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है।लेखराम कुशवाहा (48 वर्ष) ने बताया कि वह अपने घर में सृष्टि रेस्टोरेंट के नाम से होटल चलाते हैं और सोमवार को गंगा पूजन के लिए अपने परिवार के साथ घर में ताला लगाकर ससुराल गए थे। आज सुबह पड़ोसी धनीराम पटेल ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है।
दुकान पर पहुंचने पर देखा कि दुकान का शटर टूटा था और अंदर जाकर जब आलमारी चेक की तो सोने-चांदी के जेवर और नगदी गायब थी। सामान बिखरा पड़ा था, जिससे यह साफ हुआ कि किसी अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने लेखराम की शिकायत पर धारा 331(4) और 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।