Jabalpur News: यूरिया वितरण में अनियमितता पाये जाने पर सिहोरा के उर्वरक विक्रेता को नोटिस जारी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने यूरिया के वितरण में अनियमितता बरतने पर सिहोरा के उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठान मेसर्स अभिषेक ब्रदर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विक्रेता को तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए हैं।

उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी रवि आम्रवंशी और उर्वरक निरीक्षक जे एस राठौर ने सिहोरा स्थित मेसर्स अभिषेक ब्रदर्स का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान, अधिकारियों ने पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन में प्रदर्शित स्टॉक और भौतिक रूप से भंडारित उर्वरकों का सत्यापन किया।

सत्यापन के दौरान पाया गया कि एनपीके, डीएपी, और एसएसपी की मात्रा सही पाई गई, लेकिन यूरिया की मात्रा में अंतर था। पीओएस मशीन में यूरिया का स्टॉक 90 मीट्रिक टन दिखाया जा रहा था, जबकि भौतिक सत्यापन में केवल 64.6 मीट्रिक टन यूरिया पाया गया। इस तरह से 34.4 मीट्रिक टन यूरिया का अभाव पाया गया, जो यह साबित करता है कि अभिषेक ब्रदर्स से यूरिया का वितरण बिना पीओएस मशीन के किया जा रहा था।

इसके अलावा, निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि अभिषेक ब्रदर्स द्वारा किसानों को खुली बोरी से उर्वरक का फुटकर विक्रय किया जा रहा था। विक्रय स्थल पर उर्वरक विक्रय का लाइसेंस भी प्रदर्शित नहीं किया गया था, और प्रदर्शन बोर्ड पर शेष स्टॉक का विवरण भी नहीं दिया गया था। इन सभी अनियमितताओं को देखते हुए उर्वरक निरीक्षक ने अभिषेक ब्रदर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

नोटिस में तीन दिन के भीतर सभी कमियों को दूर कर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। अगर समय रहते सुधार नहीं किया जाता और संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो विक्रय लाइसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post