Jabalpur News: संस्कारधानी में अब चुनिंदा उपायों के साथ संभलेगा शहर का यातायात

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए लंबे समय से विभिन्न उपाय किए जा रहे थे, और अब यातायात विभाग की टीम ने इस दिशा में ठोस शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार शहर में यातायात की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई एक्शन प्लान तैयार किए गए हैं, जो अब लागू होने जा रहे हैं।

शहर के यातायात की कमान संभालने वाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने बड़ा फुहारा और अन्य स्थानों पर यातायात को सरल बनाने के लिए नए नियमों को लागू करने की योजना बनाई है। इन उपायों से न केवल जाम की समस्या हल होगी, बल्कि यातायात भी अधिक सुगम हो सकेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास है कि शहर में यातायात सुचारू रूप से चले, इसके लिए सभी से सहयोग की आवश्यकता है। कुछ मार्गों को वन वे करने के साथ ही ई-रिक्शा पर भी नियंत्रण किया जाएगा। साथ ही, मुख्य सड़कों से जुड़ने वाली गलियों का उपयोग यातायात को सरल बनाने के लिए किया जाएगा।

सोनाली दुबे ने यह भी बताया कि यदि कानूनी कसावट की जरूरत पड़ी तो वह भी की जाएगी। हाल ही में की गई कार्रवाई से सघन इलाके जैसे गंजीपुरा में राहत मिली है, और इस सफलता को देखते हुए अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी संतोष शुक्ला के नेतृत्व में पूरी टीम सड़कों पर उतर चुकी है, और इस नए एक्शन प्लान से शहर में यातायात सुगम होने के साथ लोगों को राहत भी मिलेगी।

वर्तमान में यातायात विभाग की टीम ने अन्य विभागों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान शुरू कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post