Jabalpur News: पुलिस ने चोर को पकड़ने अपनाया अनोखा तरीका, गुमशुदा बताकर चोर को पकड़ने में मिली सफलता

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लार्ड गंज थाना क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी के मामले में जबलपुर पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। पुलिस ने आरोपी मनीष यादव को गुमशुदा बताते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर लगाए और उसकी जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस की इस तरकीब से चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनीष यादव की तस्वीर निकाली और इसे गुमशुदगी के पोस्टर के रूप में शहर में चिपका दिया। पोस्टर में इनाम का जिक्र और पुलिस का संपर्क नंबर भी दिया गया। 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने इनाम की लालच में पुलिस को मनीष यादव का पता दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने कॉल ट्रेस कर मनीष यादव को नागपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि 1 और 2 जनवरी की रात को उसने कंप्यूटर शॉप से डेढ़ लाख रुपए नकद, मोबाइल और अन्य सामान चुराया था।

मनीष यादव की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो साथियों, मोनू राजपूत और सरजू दुबे, को भी गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों जबलपुर में छिपे हुए थे। पुलिस के अनुसार, तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

एसपी संपत उपाध्याय ने चोर को पकड़ने के लिए गुमशुदगी के पोस्टर लगाने का सुझाव दिया। पुलिस का अनुमान था कि चोर जबलपुर का ही होगा और इनाम के लालच में कोई न कोई उसकी जानकारी देगा। यह रणनीति सफल साबित हुई।

मनीष यादव और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।
चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से भी पुलिस को कोई ठोस नतीजा नहीं मिला। लेकिन पोस्टर और 10 हजार रुपए इनाम की घोषणा ने चोर को पकड़वाने में अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने इनाम देने वाले व्यक्ति को उसकी राशि भी सौंपी।

पुलिस की इस अनोखी रणनीति की लोगों ने सराहना की है। यह मामला दिखाता है कि पारंपरिक तरीकों से परे जाकर नई सोच के जरिए अपराधियों को पकड़ना संभव है।

Post a Comment

Previous Post Next Post