दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई (एजेंसी)। देश भर में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा, पिछले 15 दिनों में मुंबई पुलिस ने मुंबई के पूर्वी उपनगरों गोवंडी, शिवाजी नगर, मानखुर्द देवनार, चूनाभट्टी और घाटकोपर के मुस्लिम बहुल इलाकों से 36 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। इसी तरह, क्राइम ब्रांच की यूनिट 9 ने अब जुहू इलाके से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की गई। दरअसल राज्य पुलिस और आतंकवाद निरोधक दस्ता मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले महीने 200 से अधिक ऐसे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। यह बांग्लादेशी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वर्षों से मुंबई में रह रहे थे।
इनके पास से फर्जी आधार, राशन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, बैंक खाता, फोटोपास, पैन कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र भी बरामद किया गया है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच ने जुहू में बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। बताया गया है कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक जुहू इलाके में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस ने जुहू इलाके में जाल बिछाकर बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके नाम हैं पोपी टीटू हुसैन (30, महिला), मोहम्मद टट्टू सोफिउद्दीन हुसैन (25), नूर इस्लाम मकबूल (55) और फैसल बिकू मुल्ला शेख (31)। जुहू पुलिस स्टेशन में चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
Tags
national