दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई (एजेंसी)। मध्य रेल, मुंबई मंडल रविवार, दिनांक 12 जनवरी को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए अपने उपनगरीय खंडों पर मेगा ब्लॉक परिचालित करेगा। विवरण निम्नानुसार है-
मेन लाइन ब्लॉक सेक्शन
विद्याविहार और ठाणे स्टेशनों के बीच 5वीं और 6वीं लाइन सुबह 08.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक
अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन
इन अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को ठाणे में अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, विद्याविहार स्टेशन पर 6वीं लाइन पर फिर से डायवर्ट किया जाएगा और 10 से 15 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंचेगा।
- ट्रेन संख्या 13201 पटना-एलटीटी एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 17221 काकीनाडा-एलटीटी एक्सप्रेस
डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का डायवर्जन
इन डाउन मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को विद्याविहार स्टेशन पर डाउन फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, ठाणे में 5वीं लाइन पर फिर से रिडायवर्ट किया जाएगा और 10 से 15 मिनट देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचेगी।
- ट्रेन संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 11061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम नेत्रवती एक्सप्रेस
ठाणे और वाशी/नेरुल स्टेशनों के बीच अप और डाउन ट्रांस हार्बर लाइन सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक
ठाणे की ओर जाने वाली अप ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएँ सुबह 10.25 बजे से शाम 04.09 बजे तक पनवेल से प्रस्थान करने वाली और वाशी/नेरुल/पनवेल की ओर जाने वाली डाउन ट्रांस-हार्बर लाइन की सेवाएँ सुबह 10.35 बजे से शाम 4.07 बजे तक ठाणे से प्रस्थान करने वाली सेवाएं निलंबित रहेंगी।
ये रखरखाव मेगा ब्लॉक बुनियादी ढांचे के रखरखाव और संरक्षा के लिए आवश्यक हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस असुविधा के लिए रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।