दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस प्रशासन द्वारा स्पा सेंटरों में अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में विजय नगर पुलिस ने आदि प्लाजा स्थित एक स्पा सेंटर में आज छापेमारी की। जांच में पाया गया कि यह स्पा सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सेंटर को ताला लगा दिया और वहां मौजूद मैनेजर को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब रजिस्ट्रेशन नंबर की मांग की गई, तो सेंटर संचालक किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मौके पर सेंटर में एक मैनेजर और दो लड़कियां मौजूद थीं, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया।
Tags
jabalpur