Jabalpur News: बिलहरी स्थित मसाज पार्लर में पुलिस ने मारा छापा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बिलहरी स्थित रेडिएंस यूनिसेक्स मसाज पार्लर में गोराबाजार पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों के संदेह में औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को बताया कि पार्लर में सुबह से देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे क्षेत्र में संदेह की स्थिति बनी हुई थी।

संचालक से मांगे दस्तावेज

पुलिस ने पार्लर संचालक को संबंधित दस्तावेजों के साथ थाने बुलाया है। पुलिस का कहना है कि शहर के कई मसाज पार्लरों और साइबर कैफे में अनैतिक गतिविधियों और नशे का कारोबार संचालित होने की शिकायतें मिली हैं। इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है।

स्पा सेंटर में पहले भी पकड़ी गईं आपत्तिजनक गतिविधियां

कुछ दिन पहले विजयनगर पुलिस ने शिवनगर स्थित "आओ स्पा सेंटर" में दबिश देकर गोराबाजार निवासी संदीप सिंह, शांतिनगर निवासी दीवांश बुधवानी और शेखर नायडू को गिरफ्तार किया था। वहां से युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया था।

एसपी के निर्देश: नशा और अनैतिक कार्यों पर सख्त कार्रवाई

एसपी सम्पत उपाध्याय ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अनैतिक गतिविधियों, नशे की तस्करी और अवैध व्यापार पर सख्त कार्रवाई करें। गांजा, स्मैक और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है। पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि तस्करों को जल्दी जमानत न मिले और पुराने मामलों के आरोपियों पर नजर रखी जाए।

हुक्का बार और साइबर कैफे पुलिस के रडार पर

शहर के सदर, गोरखपुर, सिविक सेंटर, विजय नगर, अधारताल, गोराबाजार, गोहलपुर, बेलबाग और हनुमानताल जैसे इलाकों में अवैध मसाज पार्लर, हुक्का बार और साइबर कैफे पुलिस के निशाने पर हैं। इन जगहों पर अनैतिक गतिविधियों और नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है।

तस्करों का नेटवर्क

शहर और देहात में गांजा और स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्करों ने बीते कुछ वर्षों में अपना मजबूत नेटवर्क खड़ा कर लिया है। तस्करों ने अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए कई गुर्गों को सक्रिय किया हुआ है। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि पुख्ता जानकारी मिलने पर तत्काल छापेमारी की जाए और नशा माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post