Jabalpur News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की याचिका पर सुनवाई टली

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के निर्वाचन को चुनौती देने वाली चुनाव याचिका पर हाई कोर्ट में बुधवार को सुनवाई टल गई। न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई 27 जनवरी के लिए निर्धारित की है।

भाजपा नेता ध्रुव नारायण सिंह ने यह याचिका दायर की है। बुधवार को हुई सुनवाई में आरिफ मसूद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय गुप्ता ने पक्ष रखा। उन्होंने कोर्ट को अवगत कराया कि गवाहों की पुनरीक्षित सूची पेश की जा चुकी है। हालांकि, यह सूची रिकार्ड पर उपलब्ध न होने के कारण न्यायालय ने सुनवाई आगे बढ़ा दी।

याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजय मिश्रा ने पक्ष रखा। अब मामले पर अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post