QR code scammers News: सावधान! QR कोड के जरिये ठगी कर रहे स्कैमर्स, खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। आजकल साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और स्कैमर्स अब QR कोड के माध्यम से लोगों को निशाना बना रहे हैं। इन ठगों द्वारा भेजे गए QR कोड को स्कैन करते ही व्यक्ति का बैंक खाता खाली हो सकता है। हाल ही में बेंगलुरु के एक प्रोफेसर ने इस तरह के स्कैम में 63,000 रुपये गंवाए थे। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि यह स्कैम कैसे होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

कैसे होता है QR कोड के जरिये स्कैम?

साइबर ठग अक्सर किसी बहाने से लोगों को फर्जी QR कोड भेजते हैं। कई बार यह QR कोड सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए जाते हैं, जिनसे लोग अनजाने में स्कैन कर लेते हैं। यह कोड दिखने में असली जैसे होते हैं, लेकिन जैसे ही कोई इन्हें स्कैन करता है, वह एक फिशिंग वेबसाइट या खतरनाक पेज पर पहुंच जाता है। यहां से मालवेयर इंस्टॉल हो सकता है और यूजर की सारी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

मालवेयर डाउनलोड होने के बाद क्या होता है?

मालवेयर के डाउनलोड होने से ठग आपके फोन की पूरी एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद वह आपके अकाउंट्स से पैसे चुरा सकते हैं और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलता। जब तक आप कार्रवाई करते हैं, तब तक नुकसान हो चुका होता है।

QR कोड स्कैम से बचने के उपाय:

1. वेरिफाई करें: यदि आप QR कोड के जरिए पेमेंट कर रहे हैं, तो पहले रिसीवर से वेरिफाई कर लें कि वह कोड सही है।

2. सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी: किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए या सार्वजनिक स्थानों पर लगे QR कोड को स्कैन करने से बचें।

3. कोड स्कैन करने से पहले जांचें: स्कैन करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि रिसीवर का नाम दिखाई दे रहा है।

4. मालवेयर से बचाव: अपने फोन में एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करें और केवल विश्वसनीय ऐप्स इंस्टॉल करें।

इन सरल उपायों को अपनाकर आप खुद को QR कोड स्कैम से सुरक्षित रख सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post