Jabalpur News: स्पोर्ट्स एरिना अंडर 16 इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जनकपुरी स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित अंडर 16 इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया। यह टूर्नामेंट जनकपुरी प्रीमियम टाउनशिप में स्थित जनकपुरी स्पोर्ट्स एरिना ग्राउंड पर आयोजित किया गया। टूर्नामेंट में 12 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें फाइनल मुकाबला स्टीमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल और पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खमरिया के बीच हुआ।

दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल मैच में केंद्रीय विद्यालय ने 3-2 से जीत हासिल की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्रीनिवास राव, वाइस प्रेसिडेंट, म.प्र. शिक्षा मंडल भोपाल रहे, जबकि अध्यक्षता श्री विनोद दिनेश्वरी, प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विशिष्ट अतिथि श्री विनय सोलंकी, विभाग प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे।

सभी अतिथियों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विजेता टीम को शील्ड और 21,000 रुपये की राशि, वहीं उपविजेता टीम को 11,000 रुपये की राशि से सम्मानित किया गया। जनकपुरी प्रीमियम टाउनशिप के डायरेक्टर श्री पंकज पांडेय ने बताया कि चार दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में सभी स्कूलों के छात्रों ने कड़ी मेहनत की। भविष्य में जनकपुरी स्पोर्ट्स एरिना में और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर यश मिश्रा, सदानंद मिश्रा, राजकिशोर पटेल, शरद पटेल, विनोद मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, शिव तलरेजा, शशांक मिश्रा, रमन पटेल, जयदेव पीपरे, कृष्णा रजक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post