दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती क्षेत्र में शनिवार शाम अचानक भारी पुलिस बल की उपस्थिति ने क्षेत्रवासियों को चौंका दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादी और नगर पुलिस अधीक्षक (ओमती संभाग) पंकज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च करते हुए इलाके का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस ने वाहनों की सघन चेकिंग की। वाहनों की डिक्की खोलकर तलाशी ली गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुछ लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हलचल का माहौल बन गया। स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा के लिहाज से इस कदम को सराहा। पुलिस ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाया गया।
Tags
jabalpur