दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा के लिए बैठक ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए त्रिवार्षिक तुलनात्मक रिपोर्ट्स और जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आदतन अपराधियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिन अपराधियों ने जमानत पर रहते हुए अपराध किया है, उनके विरुद्ध प्रकरण तैयार कर न्यायालय से उनकी जमानत निरस्त कराई जाए।
गंभीर अपराधों जैसे हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, झपटमारी, नकबजनी, धोखाधड़ी, महिला संबंधी अपराध और एस.सी./एस.टी. एक्ट के प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गुमशुदा अवयस्क बच्चों को दस्तयाब करने के लिए हर संभव प्रयास करने पर जोर दिया गया।
थानों में लंबित स्थायी वारंटों की फाइल तैयार कर सभी पर इनाम घोषित करने और वारंटों की अधिकतम तामीली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और वरिष्ठ कार्यालयों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए अधिकारियों को चेतावनी दी गई।बैठक के दौरान प्राथमिक और विभागीय जांचों की भी समीक्षा की गई, और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) प्रदीप शेण्डे, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।