दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ललपुर जलप्रदाय योजना के तहत रेतनाका पर 750 मि.मी. व्यास की मुख्य पाइपलाइन में लीकेज सुधार कार्य किया जाएगा। इस वजह से 7 जनवरी 2025 की सायंकाल और 8 जनवरी 2025 को प्रातःकालीन एवं सायंकालीन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में हाथीताल, भंवरताल, श्रीनाथ, टाउन हॉल, बादशाह हलवाई मंदिर, गुप्तेश्वर, पी.एस.एम., फूटाताल, ललपुर, ग्वारीघाट, भीमनगर, शारदा नगर, एस.बी.आई. कॉलोनी, सिविल लाइन, सिद्ध बाबा, दंगल मैदान, मदार छल्ला, भोला नगर, करिया पाथर, कटंगा, कुलीहिल, तिलहरी और नया गॉंव शामिल हैं। कार्यपालन यंत्री के मुताबिक, इस अतिमहत्वपूर्ण कार्य के कारण क्षेत्रीय नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, एम.आई.सी. सदस्य दामोदर सोनी और निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने खेद व्यक्त किया है।
Tags
jabalpur