दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। डुमना रोड पर हुए एक सड़क हादसे में घायल 17 वर्षीय विजय कौल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दुःखद परिस्थिति में विजय के परिजनों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए उसका अंगदान करने का फैसला लिया। विजय की किडनी मेडिकल अस्पताल को दान की गई, जिससे किसी जरूरतमंद को नया जीवन मिल सके।
गोबर प्लांट के पास रहने वाले विजय कौल डुमना रोड पर हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद उनका भाई अजय कौल उन्हें तत्काल मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचा। इलाज के दौरान विजय की स्थिति बिगड़ती गई और उन्होंने दम तोड़ दिया।
डॉक्टरों द्वारा समझाए जाने के बाद विजय के पिता राजू कौल और परिवार ने अंगदान का फैसला लिया। उन्होंने विजय की किडनी दान कर दी। राजू कौल ने कहा, "हमारा बेटा तो चला गया, लेकिन उसके अंगदान से किसी और को नया जीवन मिलेगा। यह विचार हमारे लिए सुकून देने वाला है।"
परिवार का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायक है। दुर्घटना के बाद भी विजय के कुछ अंग सुरक्षित थे, जिससे अंगदान संभव हो पाया।
Tags
jabalpur