Jabalpur News: कछपुरा ब्रिज पर दो बाइकों की भिड़ंत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कछपुरा ब्रिज पर आज सुबह दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवारों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन उनकी बाइकों को मामूली नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद दोनों बाइक सवार एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बहस करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख राहगीरों ने बीच-बचाव किया और दोनों को शांत कराया। राहगीरों की समझाइश के बाद दोनों बाइक सवार विवाद को खत्म कर वहां से रवाना हो गए। घटना में किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, जिससे मामला थाने तक नहीं पहुंचा। इसके कारण ब्रिज पर कुछ देर के लिए हल्का जाम भी लग गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post